समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नांमेंट का शुभारम्भ आज मंगलवार को ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रारम्भ किया। जिसमें अंडर 9, 11, 13, 15 के बालक – बालिकाओं ने मैच खेले। उक्त टूर्नांमेंट 26 तक चलेंगे। टूर्नांमेंट के विजेता को ढाई लाख रूपए का ईनाम मिलेगा। आज वे अंडर – 9 में वेदप्रकाश ने मनीष को, नैतिक ने हेमंत को, युक्ति ने अर्पिता को, मानसी पाठक ने आराध्य को हराया। अंडर – 11 में शुभादित्य ने आदित्य को आदविक ने पूरब को हराया। टूर्नांमेंट में मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, प्रदीप बिष्ट, प्रकाश रावत, आयोजनकर्ता तन्मय रावत, जिला बैंडमिंटन अध्यक्ष रितेश बिष्ट, शरद रावल, शालू वर्मा, विशाल नेगी, भावेश पाण्डे, गोविन्द ताकुली, नरेश जोशी, शंकर कोरंगा आदि उपस्थित थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440