उत्तराखण्डः रेल ट्रैक पर प्रेमी जोड़े की संदिग्ध मौत! एकसाथ कूदकर दी जान?

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। घटना स्थल पर मंजर ऐसा था कि जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई। यह सनसनीखेज मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच का है।

घटना दोपहर लगभग 12.30 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेन गुजरने के कुछ ही देर बाद ट्रैक पर दो शव दिखाई दिए, जो बुरी तरह से क्षत-विक्षत थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से कोई पहचान पत्र या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, जिससे मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच कोई रिश्ता था या नहीं।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस इस घटना को संदिग्ध आत्महत्या मान रही है, हालांकि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या दोनों किसी रिश्ते में थे और क्या इस कदम के पीछे कोई सामाजिक या पारिवारिक कारण था।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के थानों में मिसिंग रिपोर्ट की जानकारी साझा की गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440