उत्तराखण्डः लॉज के कमरे में युवक का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत चारधाम यात्रा बस अड्डा स्थित एक लॉज के कमरे से एक युवक का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि युवक के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक देहरादून का रहने वाला था। सूचना पाकर उसके परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, यात्रा बस अड्डा स्थित एक लॉज के कर्मचारियों ने सूचना दी कि लॉज के एक कमरे में युवक संदिग्ध अवस्था में बेहोश पड़ा है और उसके मुंह से झाग निकल रहा है। आनन-फानन में उसे राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान आकाश (30 वर्ष) निवासी हाथीबड़कला, देहरादून के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -   २१ फरवरी २०२५ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मृतक का परिवार मूल रूप से ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद का रहने वाला है। उसके पिता एसएसबी चमोली में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे, जिनका वर्ष 2019 में निधन हो गया था, जबकि वर्ष 2022 में उसकी मां का भी देहांत हो गया था।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः युवक ने गंगा में लगाई छलांग, भाभी भी दो दिन पहले कूदी

पुलिस के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या की है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल पाएगा। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी और वे मौके पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440