उत्तराखण्ड : मकान मालिक ने खोला किरायेदार का कमरा उड़ गए होश, अनाज की टंकी में पड़ी थी युवक की लाश

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। उत्तराखण्ड के हरिद्वार जनपद में किराएदार ने अपने साथी की हत्या कर उसका शव अनाज रखने वाली टंकी में रख दिया। किरायेदार ने दो दिन पूर्व ही उक्त मकान भी खाली करके चले गये। जब दो दिन बाद मकान मालिक ने कमरा खोला तो उसने देखा अनाज की टंकी में खून लगा हैं, टंकी के अंदर झांका तो उनके होश उड़ गये, अंदर युवक की शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने टंकी के अंदर से शव को बाहर निकाला। इधर मौके पर पहुंचे हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने घटना की जानकारी ली। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही हत्यारों का पता लगा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाने के पास चांद कॉलोनी में सिकंदर का तीन मंजिला मकान है। बीते सितंबर माह में दो व्यक्ति एक महिला समेत तीन लो यहां किराये पर रहने के लिए आये थे। जो क्षेत्र में लगी फैक्ट्रियों में काम करते थे। दो दिन पहले ही उक्त लोग मकान खाली करके यहां से चले गये। शुक्रवार की रात जब मकान मालिक सिकंदर ने किरायेदार का कमरा चेक करने पहुंचा तो उसने देखा की अनाज की टंकी में खून लगा हुआ है, उसको शक हुआ तो टंकी के अंदर झांका तो उसके होश उड़ गये। उसने देखा कि टंकी के अंदर एक युवक का शव पड़ा है। सिकंदर के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पर पहुंचे गये।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इधर सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और थाना प्रभारी अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने टंकी से शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लिया। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त करने की कोशिश की। लेकिन शुरू में कोई उसे पहचान न हो सकी। जब पुलिस पंचनामा भरकर शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाने की प्रक्रिया शुरू की तो इससे पहले ही उसकी पहचान हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक के चोडीख गांव निवासी नितिन भंडारी पुत्र प्रकाश भंडारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह भी किसी फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उधर जानकारी मिलने पर एसपी देहात एसके सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मकान से फिंगरप्रिंट लेने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस आशंका जताई जा रही है कि मकान खाली करके गए किराएदार ने ही हत्या कर शव को छुपाया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440