समाचार सच, हरिद्वार। जिले के ज्वालापुर इलाके में सोमवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल उठा। विस्फोट इतना भीषण था कि मकान की छत उड़ गई और दीवारें पूरी तरह ढह गईं। इस हादसे में घर के अंदर मौजूद आजाद अली गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 7.45 बजे लोधामंडी इलाके में हुआ, जब आजाद अली अपने घर की पहली मंजिल पर आतिशबाजी के लिए पटाखे तैयार कर रहा था। इसी दौरान अचानक हुए विस्फोट से पूरा कमरा तहस-नहस हो गया। धमाके की गूंज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे में दबे आजाद अली को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आजाद अली के पास पटाखे बनाने का कोई लाइसेंस नहीं था और वह अवैध रूप से यह कार्य कर रहा था।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हमें सूचना मिली कि ज्वालापुर में एक घर में विस्फोट हुआ है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। यह स्पष्ट हुआ कि यहां पटाखे बनाए जा रहे थे। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।
हरिद्वार में अवैध पटाखा निर्माण को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इससे पहले, 2023 में रुड़की में पटाखों के एक अवैध गोदाम में भीषण आग लगी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने अब अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पटाखों का निर्माण और भंडारण बेहद संवेदनशील विषय है, जिसके लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। लाइसेंस के बिना पटाखे बनाना गैरकानूनी है और इसके लिए पुलिस आयुक्त या जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी पड़ती है। साथ ही, पटाखा फैक्ट्रियां आबादी से कम से कम एक किलोमीटर दूर होनी चाहिए और सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य होता है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440