उत्तराखंड को मिले 117 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, जल्द होगी तैनाती

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 117 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) मिले हैं। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने प्रतीक्षा सूची से चयनित इन अधिकारियों की सूची विभाग को सौंप दी है। इन सीएचओ को जल्द ही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनात किया जाएगा, जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और हर नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि वेलनेस सेंटरों में रिक्त पदों को भरने के लिए एचएनबी विश्वविद्यालय से और अधिकारियों की मांग की गई थी, जिसके जवाब में प्रतीक्षा सूची से 117 सीएचओ का चयन किया गया।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

चयनित अधिकारियों में अल्मोड़ा और हरिद्वार से 16-16, बागेश्वर और चमोली से 7-7, देहरादून और नैनीताल से 15-15, पिथौरागढ़ और टिहरी से 12-12, उधमसिंह नगर से 6, उत्तरकाशी से 5, रुद्रप्रयाग से 4 और चंपावत से 2 अधिकारी शामिल हैं। इनकी तैनाती जिलावार रिक्त पदों के अनुसार जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इससे पहले विभाग ने 1683 में से 1515 सीएचओ की नियुक्ति कर दी थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों के नर्सिंग अधिकारी पद पर चयनित होने के कारण कई पद रिक्त रह गए थे। अब इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डॉ. रावत ने कहा कि सरकार वेलनेस सेंटरों पर शत-प्रतिशत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440