उत्तराखंड: नदी किनारे खेलते छोटा भाई डूबा, बचाने गया बड़ा भाई भी डूबा, दोनों लापता

खबर शेयर करें


समाचार सच, देवप्रयाग। उत्तराखंड में आए दिन हादसों में बढ़ोतरी होती जा रही है। इसी क्रम में यहां नदी किनारे खेलते हुए 8 वर्षीय मासूम नदी में डूब गया, जिसे बचाने उसका 12 वर्षीय बड़ा भाई भी पीछे- पीछे भागा। जिसके बाद से दोनों भाई लापता है। वहीं उनके साथ खेल रहे दो अन्य दोस्त डर कर वहां से भाग गए। काफी देर बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी। बीते कल देर रात तक सर्च ऑपरेशन के बावजूद उनका कुछ पता नही लग पाया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, बीते कल कोधनेश्वर मंदिर, थाना देवप्रयाग के नीचे अलकनंदा नदी में दो बच्चे नदी में डूब (two children drown in the river) गए। हादसे की सूचना पर पोस्ट श्रीनगर (Srinagar) से एसडीआरएफ (SDRF) की रेस्क्यू टीम निरीक्षक मंजरी नेगी के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया। देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन उनका कुछ पता नही लग पाया। आज एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम पोस्ट ढालवाला से सुबह ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा नदी में राफ्ट व डीप डाइविंग (Deep Diving) उपकरणों के माध्यम से संभावित जगहों पर सर्चिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, वन विभाग को सौंपा ज्ञापन

आपको बता दें, धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग (Devprayag) के नीचे अलकनंदा नदी (Alaknanda River) के किनारे शाम करीब 04 बजे चार बच्चे खेलने के लिए गए थे, जिसमें से दो बच्चे शाम 05 बजे के आसपास घर वापस आ गए। उन्होंने काफी देर बाद बताया कि, हमारे साथ गए दो लड़के आदेश पुत्र हीरालाल उम्र 12 वर्ष और उसका छोटा भाई अभिषेक उम्र 8 वर्ष, निवासी ग्राम पुंडल, देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल वापस नहीं आए।

यह भी पढ़ें -   क्रिसमस की धूम, असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च में श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ भव्य आयोजन

उन्होंने बताया कि, नदी के पास खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी के किनारे- किनारे आगे की ओर भागा। जब वह काफी आगे निकल गया तो हम वहां से डर कर भाग गए। जिसके बाद उन दोनों भाइयों का पता नहीं चल पाया।

Uttarakhand: Younger brother drowned while playing on the river bank, elder brother also drowned while playing, both missing

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440