उत्तराखंडः सेना भर्ती में असफल होने पर युवक ने की जीवन लीला समाप्त, चौथी बार लिखित परीक्षा में फेल होने पर उठाया कदम

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोडा। उत्तराखंड के अल्मोडा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने सेना भर्ती परीक्षा में असफल होने के बाद फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार चौथी बार सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल होने से व्यथित होकर आत्महत्या का कदम उठाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय निर्मल पांडे पुत्र देवी दत्त पांडे निवासी मैलकांडे, धौलादेवी अल्मोड़ा अपने पिता के साथ यहां एडम्स स्थित एक किराये के मकान में रहता था। पिता क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में कार्यरत हैं। रोजना की तरह बीते गुरूवार की सुबह देवी दत्त अपने काम पर चले गए। जब शाम को वह वापस लौटे तो वह सहम गये। कमरे में निर्मल पंखे में फंदे से लटका मिला। देवी दत्त की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और आनन-फानन में फंदे से नीचे उतार कर जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे लिया।

यह भी पढ़ें -   २० अक्टूबर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया कि निर्मल सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह चार बार सेना भर्ती की लिखित परीक्षा तक पहुंचा। इस बार भी उसने सेना भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी। गुरुवार को घोषित रिजल्ट में उसका नाम नहीं था। शायद उसने व्यथित होकर यह कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440