उत्तराखंडी कलाकार ने दिया चीन को जवाब…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कलाकार पन्नू गुसाईं ने अपना टिकटॉक अकाउंट डिलीट कर दिया है। बता दें कि टिकटॉक पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा लाइक, 500 वीडियो व 86.8 हजार फॉलोवर्स थे।

एक वीडियो में उन्होंने अपने इस कदम के बारे में बताते हुए कहा कि वे चीन के सामान के बहिष्कार की मुहिम में देश के साथ हैं। उनका मानना है कि “टिकटॉक कोई इतनी बड़ी चीज नहीं है, देश सर्वोपरि है। जब टिकटॉक नहीं था तब भी वे काम कर रहे थे और आज जब टिकटॉक नहीं है तब भी वे काम कर रहे हैं। टिकटॉक के बिना भी मैं आप लोगों से जुड़ा हूं, आप लोगों के दिल में हूं और हमेशा ही दिल में रहूंगा।”

यह भी पढ़ें -   सड़क सुरक्षा माह: हल्द्वानी में कूड़ा वाहन से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों का संदेश

साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि उन्हें चीन के सामान का हमेशा ही विरोध करना चाहिए। हाल ही में चीन द्वारा की गई कायराना हरकत से उनका मन बहुत दुखी है। इसी का जवाब देने के लिए ही उन्होंने अपना टिकटॉक अकाउंट गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि स्वरूप डिलीट किया है।

उन्होंने अपने सभी साथी कलाकारों से भी टिकटॉक अकाउंट डिलीट करने का आह्वाहन किया है क्योंकि चीन टिकटॉक से बहुत पैसे कमा रहा है और उसी पैसे का प्रयोग वो हमारे सैनिकों के विरुद्ध कर रहा है।

यह भी पढ़ें -   कोतवाली लालकुआं का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, एसपी/सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पन्नू गुसाईं की इस पहल पर उनके बहुत से चाहने वालों, सगे-संबंधियों और मित्रों ने भी अपना टिकटॉक अकाउंट डिलीट कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

One thought on “उत्तराखंडी कलाकार ने दिया चीन को जवाब…”