वन्यजीव संरक्षण व पर्यटन से बदलेगा उत्तराखंड का भविष्यः सीएम धामी

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर (नैनीताल)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला और फाटो रेंज का भ्रमण करते हुए वन्यजीवन, पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण के विविध पहलुओं पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। भ्रमण के दौरान सीएम धामी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत अपनी पूज्य मां श्रीमती बिशना देवी के नाम एक फलदार पौधा रोपित कर भावनात्मक संदेश भी दिया।

Ad Ad

मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉर्बेट रिज़र्व विश्व प्रसिद्ध जैवविविधता का केंद्र है और इसका संरक्षण हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार मानव-वन्यजीव संघर्ष की चुनौती से निपटने के लिए व्यापक योजना पर कार्य कर रही है। इसी दिशा में इस मानसून सत्र में प्रदेश के सभी 40 वन प्रभागों में बड़े पैमाने पर फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा ताकि वन्यजीवों को जंगल के भीतर ही पर्याप्त आहार मिल सके और वे मानव बस्तियों की ओर न आएं।

यह भी पढ़ें -   खेत में संदिग्ध हालात में मिला महिला का शव, उधार विवाद में हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई अपील का हिस्सा है, जिसमें हर नागरिक से एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाने की भावना जुड़ी है। उन्होंने आम जनमानस से भी इस अभियान से जुड़ने और अधिकाधिक फलदार पौधे लगाने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने रामनगर स्थित रेस्क्यू सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहां इस समय 11 टाइगर और 13 लेपर्ड रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सेंटर को और विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से प्रस्ताव भेजा गया है।

फाटो रेंज को अब सालभर के लिए खोलने की घोषणा करते हुए सीएम धामी ने बताया कि यहां 100 से अधिक जिप्सियां संचालित हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों को सीधा रोजगार मिला है। बीते वर्षों में इस क्षेत्र से 25 करोड़ रुपये से अधिक का रोजगार सृजित हुआ है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी आपदाः सीएम धामी ने किया हवाई सर्वे, बोले-हर पीड़ित को मिलेगी हरसंभव मदद

उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य पर्यटन गतिविधियों को और विस्तार देना है, जिसमें एंग्लिंग, राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही शीतकालीन यात्रा को लेकर भी राज्य ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसे प्रधानमंत्री मोदी का विशेष समर्थन मिला है।

सीएम धामी ने यह भी बताया कि इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रारंभ होने से धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिली है। चारधाम यात्रा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर इस बार पर्यटकों की ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिली है।

इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी वंदना, एसपी प्रहलाद नारायण मीणा और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला सहित अनेक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440