समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के गौनियारौ गांव में उत्तरायणी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का समापन धूमधाम से हुआ। इस टूर्नामेंट में नैनीताल और चंपावत जिलों की कुल 21 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सम्मल अलैवन चोरगलिया ने देव गुरु खनस्यू को हराकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए देव गुरु खनस्यू ने 12 ओवर में 10 विकेट खोकर 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सम्मल अलैवन चोरगलिया ने 9 ओवर में 5 विकेट खोकर शानदार जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दीवान मेवाड़ी को दिया गया, जबकि फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अंकित बोरा रहे, जिन्होंने नाबाद 85 रन की शानदार पारी खेली।
झोड़ा-चांचरी में दिखी संस्कृति की झलक
टूर्नामेंट के दौरान उत्तराखंड की प्राचीन लोक विधा झोड़ा-चांचरी का आयोजन भी हुआ। इसमें गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह आयोजन उत्तरायणी पर्व की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने का प्रयास था।
समापन समारोह में विशिष्ट उपस्थिति
टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण समिति के अध्यक्ष मदन गौनिया, उपाध्यक्ष टीकम गौनिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र गौनिया, सचिव राज गौनिया और अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर खिलेन्द्र गौनिया, कुशल गौनिया, दीपक गौनिया, ब्रजेश गौनिया, ललित गौनिया, त्रिलोक गौनिया, सुभाष खनवाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440