उत्तरकाशीः मुख्यमंत्री ने डामटा में की कई घोषणाएं, खेल एवं सांस्कृतिक विकास के लिए की धनराशि की घोषणा

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। जिले के डामटा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने समारोह के आयोजन के लिए पांच लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की और मुगरसंती पट्टी के पैंसठ गांव के आराध्य रुद्रेश्वर महाराज के डांडा देवराणा मेले को राजकीय मेले के कैलेंडर में शामिल करने की बात कही। साथ ही, टीकरा टॉप में खेल मैदान और हेलीपैड निर्माण की घोषणा भी की।

पॉलिटेक्नीक संस्थान की घोषणा
सीएम धामी ने डामटा क्षेत्र में पॉलिटेक्नीक संस्थान खोलने को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने की बात की। उन्होंने कहा कि यह कदम युवाओं की शिक्षा और कौशल को बढ़ावा देने के लिए उठाया जाएगा।

लोक नृत्य में शामिल हुए मुख्यमंत्री
डामटा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ रवांई-जौनसार-जौनपुर क्षेत्र के पारंपरिक लोक नृत्य में भी भाग लिया। इस अवसर पर सीएम धामी ने लोकपर्व इगास बग्वाल की बधाई भी दी और क्षेत्रवासियों की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के प्रयासों की सराहना की।

खेलों और संस्कृति के लिए बजट में प्रावधान
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए इस बार के बजट में डेढ़ हजार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि का प्रावधान कर चुकी है। उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने को उत्तराखंड के लिए एक अहम अवसर बताया, जिससे राज्य में खेल गतिविधियों को नई ऊंचाई मिलेगी।

यमुना घाटी क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं
सीएम धामी ने यमुना घाटी के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए श्री कृष्ण यमुना तीर्थ सर्किट परियोजना की घोषणा की। इस योजना के तहत यमुना नदी के तट पर घाटों का निर्माण और विशेष आरती की व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में नई आजीविका के अवसर पैदा होंगे और आर्थिकी को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें -   थायराइड में थकावट और कमजोरी, वजन में बदलाव, अनिद्रा जैसे लक्षण पाए जाते है कैसे करें थायराइड को कंट्रोल

सड़क और रेलवे निर्माण की योजनाएं
डामटा से यमुनोत्री हाइवे के चौड़ीकरण को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गई है। इसके साथ ही, यमुना घाटी क्षेत्र में रेलवे लाइन के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करने की बात भी सीएम धामी ने की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया, जिससे यमुनाघाटी और डामटा क्षेत्र में समृद्धि और प्रगति की नई राहें खुलने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440