उत्तरकाशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति कविता ने ली भाजपा की सदस्यता

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। भाजपा के हरिद्वार रोड स्थित मीडिया सेंटर में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने आज उत्तरकाशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति कविता परमार को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर नरेश बंसल ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।

Ad Ad

उन्होने कहा कि आज शामिल हुए लोग पार्टी के सिद्धांतों और विचारों से प्रभावित होकर आए हैं और उनके आने से पार्टी को उत्तरकाशी समेत आसपास के जिलों में मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर कविता परमार के साथ उनके पति और वरिष्ठ समाजसेवी यजुवेन्द्र परमार भी भाजपा में शामिल हुए। यजुवेन्द्र परमार ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रवादी विचारों से प्रभावित हो होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होने सीएम धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तरकाशी जिला पंचायत में हुए भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करते हुए अध्यक्ष दीपक बिज्ल्वान को निलंबित करने का बेहतरीन कार्य धामी जी ने किया था। अब कानूनी लड़ाई में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ पक्ष मजबूती से रखा जाएगा। इस मौके पर उन्होने भरोसा दिलाया कि भाजपा को शानदार जीत दिलाने के लिए वह प्राणप्रण से कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, विनोद सुयाल, श्रीमति सीमा डोरा, चंडी प्रासाद बेलवाल, हरीश चमोली समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440