समाचार सच, नई टिहरी/देहरादून। उत्तरकाशी मार्ग पर एक कार के करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से एक परिवार के चार बच्चों सहित दो महिलाओं की मौत हो गई। सूचना पर प्रशासन टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया। सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी यह परिवार उत्तरकाशी में किसी विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी सरफराज (36) पुत्र सईद अहमद, अलादीन (26) पुत्र खुर्शीद अहमद, तहरीन (32) पत्नी सरफराज, सहजति (26) पत्नी अलादीन के साथ ही रिजा (15), नताशा (9), शमी (2), तुब्बा (5), मलाइका (5) व नौ माह का बच्चा सेंट्रो कार में सवार थे।
लगभग प्रातः दस बजे सुवाखोली और उत्तरकाशी के बीच मोरियाणा टॉप के पास जैसे ही कार पहुंची तो चालक नियंत्रण खो बैठा और कार करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना पर टिहरी और उत्तरकाशी प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। हादसे में कार में सवार दोनों महिलाओं के साथ ही चार बच्चों की मौत हो गई। चार घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440