ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में भी हो 18से 45 वर्ष के युवाओं का वेक्सिनेशन : पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्दूचौड़/लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। लालकुआं विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 18 से 45 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण न होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने कहा कि 18 से 45 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण सिर्फ शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित होकर रह गया है। अधिकतर टीकाकरण केन्द्रों को शहरी क्षेत्रों में खोलकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को इस टीकाकरण से वंचित किया जा रहा है जबकि इस समय कोरोना धीरे धीरे अब ग्रामीण क्षेत्रों में पांव पसार रहा है अगर समय रहते 18 से 45 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण नहीं हुआ तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। सरकार ने इस संबंध में अविलंब निर्णय लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित टीकाकरण केंद्रों पर टीका उपलब्ध करा कर इन केंद्रों पर भी 18 से 45 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करना चाहिए क्योंकि इस महामारी के दौर में 18 से 45 वर्ष के सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग करने वाले युवाओं से समाज का हर वर्ग मदद की उम्मीद कर रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440