समाचार सच, दिल्ली (एजेन्सी)। कोरोना संकट के दौरान दिल्ली में 18 से 44 के लोगों का टीकाकरण शनिवार को रुक गया। उक्त जानकारी देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कि हर माह दिल्ली को 80 लाख खुराक चाहिए, जबकि जून के लिए केंद्र सरकार ने सिर्फ आठ लाख डोज ही भेजी हैं।
सीएम के अनुसार टीके का भंडार खत्म होने के कारण 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थी वो खत्म हो गई है। केंद्र से हमने और वैक्सीन मांगी है। मुझे बहुत दुख है कि टीका खत्म होने के कारण हमें युवाओं के टंबबपदंजपवद ब्मदजतमे बंद करने पड़ रहे हैं। हमें 2.5 करोड़ टीकों की आवश्यकता है लेकिन मई में 16 लाख टीके ही मिलें और जून में आठ लाख टीके मिलेंगे। हमें दिल्ली की पूरी आबादी को टीका लगाने के लिए एक महीने में 80 लाख कोविड-19 रोधी टीकों की जरूरत है। कोरोना के ख़िलाफ़ वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है, केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराएं।
सीएम के मुताबिक दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार काफी कम हो गई है। बीते 24 घंटे में सिर्फ 2200 केस आए है। संक्रमण दर घटकर 3.5ः रह गई है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है।
स्थानीय पत्रकारों के अनुसार शनिवार को दिल्ली के ज्यादातर टीका केंद्रों पर 18 साल से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। वहां उन्हें वैक्सीन की कमी का कारण बताकर लौटा दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










