सोमवार से शुरू होगा 44 वर्ष तक की आयु के लोगों का टीकाकरण, प्रशासन ने की पूरी तैयारियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां 10 मई सोमवार से 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए प्रशासन स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी देते हुये उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि इस टीकाकरण के लिए 11500 डोज भी पहुच गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार से शुरू हो रहे इस टीकाकरण के लिए एमबीपीजी कालेज में वैक्सीनेशन काउन्टर बनाये गये है। उन्होंने कहा कि मीडिया एवं पत्रकार बन्धुओं के लिए एक काउन्टर पृथक से बनाया गया है। जिसमें केवल मीडिया से सम्बन्धित लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जायेगा।
उन्होंने मीडिया बन्धुओं से कहा है कि वह पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लें तथा निर्धारित आवेदन फार्म सूचना विभाग से सत्यापित कराकर वैक्सीनेशन सेन्टर में उपस्थित हांे। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मीडिया के लिए वैक्सीनेशन का अलग काउन्टर बनाया गया है। जिसमे केवल मीडिया के लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जायेगा। जानकारी देेते उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत ने बताया कि 18 से 45 साल के आयु के लोगों का वैक्सीनेशन अभी हल्द्वानी मे ही किया जायेगा, बहुत जल्द ही अन्य स्थानो पर भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगवाने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करा लें, मीडिया तथा अन्य विभागो बैकों आदि के कर्मचारी निर्धारित फार्म को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से प्रमाणित कराकर वैक्सीनेशन सेन्टर पर उपस्थित हों साथ में आधार कार्ड भी लायें। डा0 पंत ने कहा कि जो लोग कोरोना पॉजेटिव से नगेटिव हुये हैं उनका टीकाकरण सैम्पलिंग की तारीख के तीन माह के बाद किया जायेगा। अतः ऐसे लोग टीकाकरण के लिए तीन महिने बाद ही वैक्सीनेशन सेन्टर पर आयें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440