
समाचार सच, हल्द्वानी। हरिः शरणम् ‘जन’ सेवायत (Harih Sharanam ‘Jana’ Sevayat) 13-19 नवम्बर को होने जा रहे भक्ति महोत्सव के लिए मंगलवार को कथा स्थल पर धर्म ध्वजा की स्थापना की गई।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार वाल्मीकि समाज के हजारों लोगों हल्द्वानी मिनी स्टेडियम परिसर में एकत्र हुए। जहां से बाजे-गाजे के साथ धर्म ध्वजा यात्रा निकाली। इस दौरान जगह-जगह मार्गों में धर्म ध्वजा यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। यात्रा नैनीताल मार्ग से होती हुई एमबी इंटर कालेज मैदान कथा स्थल पर पहुंची। जहां हरिः शरणम् ‘जन’ सेवायत संस्था प्रमुख स्वामी रामगोविंद दास भाईजी (Swami Ramgovind Das Bhaiji) द्वारा वाल्मीकि समाज का स्वागत किया गया। तद्पश्चात विधि-विधान से वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा धर्म ध्वजा की स्थापना की गयी। इस अवसर पर विनोद दानी व त्रिलोक नगर सुधार समिति के नेतृत्व में तल्ली व मल्ली बमौरी की महिलाओं ने वाल्मीकि समाज के लोगों का पारंपरिक कुमाऊनी रीति रिवाज से फूल बरसा कर छोलिया नृत्य के साथ स्वागत किया गया। भोजन वितरण केसरवानी समाज के द्वारा हुआ।
इस अवसर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, तरुण बंसल, प्रकाश हरबोला, प्रकाश रावत, ललित जोशी, अजय राजौर, अमरदीप चौधरी, राहत मसीह, रामू भारती आशु वाल्मीकि, सुरेश लाला, पार्षद रवि वाल्मीकि, विनय पाल, अजय पंडालिया, योगेश राजौर आदि वाल्मीकि समाज के हजारों लोग उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440