सुख समृद्धि हेतु वास्तु प्रयोग

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। 1. जब भी नये भवन में प्रथम बार प्रवेश करें जो ‘ऊँ’ का उच्चारण करते हुए प्रवेश करें।

  1. गृहस्थ यथासम्भव अपने ससुराल वालों से मधुर सम्बन्ध बनाये रखें।
  2. अपने बैठने, सोने या काम करने का स्थान यथासम्भव किसी बीम के नीचे न रखें। यदि मजबूरी वश ऐसा ही करना पड़े तो बीम की ऐसे डेकोरेशन करवालें जिससे वह कवर हो जाये।
  3. अपनी कार्य टेबल, डेस्क, काउण्टर पर पुस्तकों, फाइलों या सामान का अम्बार-ढेर न लगायें। वहां मात्र उपयोगी सामान ही रखें।
  4. आवास या व्यवसाय स्थल के केंद्र में कोई भारी खम्बा, दीवार या फिर भारी भरकम सामान न रखें।
  5. प्रवेश द्वार सदा स्वच्छ, सुन्दर और सजा हुआ ही बरकत देता है।
  6. फाल्स सीलिंग और फाल्स फ्लोरिंग दोनों एक ही स्थान में यथासम्भव नहीं होनी चाहिए।
  7. पानी का स्त्रोत पूर्व अथवा उत्तर पूर्व में होने श्रेयकर हेाते हैं।
  8. कार्यालय या कार्य स्थल में ‘गणेश जी’ की प्रतिमा रखना मंगलकारी मानी जाती है।
  9. रसोई दक्षिण-पूर्व में होना श्रेस्कर होती है। यदि अन्य स्थान में हो तो रसोई में हनुमान जी की सिंदूरी रंग की 939 आकार की मूर्ति होनी चाहिए।
  10. सीढ़ियों को यथासम्भव दक्षिण, दिशा में रखें और उनके नीचे के स्थान में टायलेट या बाथरूम न बनवायें।
  11. शयनकक्ष में शीशा या ड्रेसिंग टेबल इस प्रकार रखा जाये, जिससे उसमें बिस्तर दिखाई न दें।
  12. सोते समय सिर पूर्व दिशा में रहना चाहिए।
  13. सुख – समृद्धि चाहिए तो फटे जूते – चप्पल और मोजे कभी न पहनें।
  14. धार्मिक चित्र आमने सामने न लगायें।
  15. मकड़ी के जाले घर में दरिद्रता और रोग कारक होते हैं।
  16. फर्श की ढलान मुख्य द्वार की ओर होना चाहिए।
  17. घर में डरावने चित्र या तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए।
  18. देवालय, पूजा का स्थान, धार्मिक/तीर्थ स्थान दैविक जीवनी शक्ति के शक्तिशाली स्रोत होते हैं। अतः उनमें श्रद्धा, सहयोग और विश्वास बनाये रखना चाहिए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440