बच्चों के वैदिक विषयों का ज्ञान पर रखी प्रतियोगिता, सैंकड़ों बच्चों ने किया प्रतिभाग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अटल भारत सम्मान फाउंडेशन उत्तराखंड कुमाऊं टीम द्वारा हल्द्वानी में प्रथम बार आयोजित (वैदिक विषयों पर बाल्य गोष्ठी एवं पेंटिंग व गीता के श्लोकों का रचित वर्णन प्रतियोगिता का आयेाजन किया जिसमें सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया। फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती सीमा देवल की ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आज के बच्चों को अपने अध्यात्म के प्रति जागरूक करने की भावना से रखा गया था। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान में आने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में भागवत कथा वाचक सुशील मिश्र, पंडित विवेक शर्मा थे। इस कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभा किया।
बाल्य गोष्ठी में प्रथम उन्नति जोशी, द्वितीय प्रियांशी गुप्ता, तृतीय सुविज्ञ अग्रवाल रहे, वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता
प्रथम प्रकृति पलड़िया, द्वितीय संची गड़िया, तृतीय शौर्य अग्रवाल रहे। अन्य सभी बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉ0 जोगिंदर सिंह पाल रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बेला तोलिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, पार्षद तन्मय रावत शामिल थे।
महासचिव शालिनी गुप्ता कोषाध्यक्ष कुसुम लता केसरवानी उपाध्यक्ष बीनू जायसवाल, नेहा देवंवशी, खुशबू देवल, अर्चना मित्तल, रिचा गोयल, डॉ रिद्धिमा वात्सल्य, मंच का संचालन निहारिका देवल एवं शालिनी गुप्ता द्वारा किया गया। सहयोगी रही श्रुति तिवारी दीपिका अग्रवाल पूनम अग्रवाल अंजलि अग्रवाल दीपा गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रगति जैन, वर्षा, सारिका केसरवानी, नीतू केसरवानी, रजत महेश्वरी, अतुल जायसवाल पूनम अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440