कोटद्वार से स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत, दो घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, कोटद्वार। शिक्षकों को स्कूल छोड़ने जा रहा वाहन अनियन्त्रित होकर खाई में गिर गया जिसमें बैठे पांच लोगों में से तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो गई व अन्य दो लोग घायल बताये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार से शिक्षक रोजाना की तरह आज मंगलवार सुबह लगभग 9.30 बजे अपने स्कूलों को जाने के लिए एक वाहन में सवार होकर अपने गन्तव्य स्थान को जा रहे थे तभी कोटद्वार से गुमखल जाते समय वाहन शिक्षकों सहित वाहन खाई में जा गिरा जिसमें वैठी दो महिला शिक्षिका व एक शिक्षक की मौत हो गई अन्य दो लोग घायल हो गये। सूचना पर पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया। मृतकों में पूनम रावत पत्नी प्रदुम्न (45 वर्ष) मानपुर कोटद्वार, वंदना भंडारी पत्नी नरेन्द्र सिंह भंडारी (42 वर्ष) मानपुर कोटद्वार, दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह (38 वर्ष) शिवपुर बताया जा रहा है। वहीं जयवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह (58 वर्ष) सुखरो वहीं वाहन स्वामी व ड्राइवर अरूण कुमार पुत्र बाबूलाल (38) निवासी कोटद्वार घायल बताये जा रहे हैं। ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक क़ी जगह पर एक्सीलेटर दब गया। जिस कारण दुर्घटना हो गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440