
समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार चलाए जा रहे जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सी0ओ0 रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ0नि0 अनीश अहमद, कानि0 हेमन्त सिह के द्वारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था / कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चौकिंग के दौरान ऊंटपडाव पुलिया से करीब 100 मीटर रेलवे पडाव की तरफ सरकारी बाग की टूटी दीवार के पास से अभियुक्त शेरखान उर्फ कुक्की पुत्र स्व0 पुत्तन खाँ निवासी कन्या स्कूल के सामने बम्बाघेर रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे से एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में 18.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में मामला दर्ज किया है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440