खेलों के संग संस्कारों की जीतः विज़्डम स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का भव्य शुभारंभ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विज़्डम विद्यालय परिसर में उत्साह, उमंग और खेल भावना से ओत-प्रोत तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ बड़े ही हर्षाेल्लास और गरिमामय वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक राजेन्द्र पोखरिया जी द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के साथ ही पूरा विद्यालय खेलों के रंग में रंग गया और विद्यार्थियों के जोश व आत्मविश्वास ने आयोजन को यादगार बना दिया।

खेल महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। अन्तर्सदनीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में गंगोत्री सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सीनियर बालिका वर्ग में यमुनोत्री सदन विजेता रहा। खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में यमुनोत्री सदन तथा बालिका वर्ग में बद्रीनाथ सदन ने शानदार जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें -   भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से सुरेश भट्ट की अहम मुलाकात, नितिन नवीन के नेतृत्व में पार्टी को नई दिशा मिलने का भरोसा

बौद्धिक खेलों में भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। शतरंज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बद्रीनाथ सदन के योगेश जोशी (कक्षा 7) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं कैरम प्रतियोगिता में गंगोत्री सदन के युवराज आर्या एवं दीपांशु पड़ियार (कक्षा 7) ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

किंडर गार्डन (नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी) के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए बलून बर्स्ट, सॉसर दौड़, कैंडी रेस, हुला-हूप के साथ रिंग पासिंग जैसी रोचक प्रतियोगिताओं ने सभी का मन मोह लिया। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए डबल हुला-हूप, कोन सहित सॉसर संग्रह, लेमन रेस, 50 मीटर दौड़, फुटबॉल सहित अनेक खेल आयोजित किए गए, जिनमें बालक व बालिका दोनों वर्गों में बद्रीनाथ सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना दबदबा कायम रखा।

यह भी पढ़ें -   जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, वन विभाग को सौंपा ज्ञापन

खेलों के मध्य विद्यार्थियों को फल वितरित कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया। समापन अवसर पर प्रबंध निदेशक राजेन्द्र पोखरिया जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, खेल भावना और टीम वर्क के साथ खेलना ही बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं नैतिक विकास की कुंजी है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस सफल आयोजन में खेल शिक्षक कपिल बिष्ट, अरुण सिंह, किशोर भगत, ज्योति पाण्डे, नीता पाण्डे, पूजा खोलिया, कल्पना सिंह एवं पूनम मठपाल सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440