समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक महिला चिकित्सक को दीपावली के दिन अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग करना महंगा पड़ गया। वायरल हुए इस वीडियो के बाद कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनके पिस्टल लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह वीडियो 31 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था, जिसमें रुद्रपुर की प्रमुख दंत चिकित्सक डॉ. आंचल ढींगरा को पिस्टल से हवा में फायरिंग करते हुए देखा गया। डॉ. आंचल, जो कि शहर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी अभिमन्यु ढींगरा की पत्नी हैं, करतारपुर फार्म हाउस पर दीपावली मना रही थीं, जहां यह घटना घटित हुई।
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि इस प्रकार की फायरिंग करना सार्वजनिक रूप से अवैध है और यह आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है। पुलिस का कहना है कि बिना किसी कारण के इस तरह की फायरिंग से लोगों में भय का माहौल बन सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोरीं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत डॉ. आंचल ढींगरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जो जल्द ही जिला मजिस्ट्रेट को भेजी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440