विकास पुरूष तिवारी की विरासत को आगे बढ़ायेंगेः दीपक बल्यूटिया

खबर शेयर करें

दीपक बल्यूटिया की नैनीताल उधमसिंहनगर सीट से दावेदारी हलके में नहीं, समस्याओं पर करेंगे फोकस

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया की नैनीताल उधमसिंहनगर सीट से दावेदारी को हलके में नहीं लिया जा रहा है। सियासी जानकारों का मानना है कि पिछले तीन दशकों का विशद अनुभव और विकास पुरूष एनडी तिवारी से जुड़ी विरासत उनकी दावेदारी को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त है।
नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट प्रारंभ से ही वीआईपी सीटों में शुमार होते आई है। सीडी पांडे, केसी पंत, इला पंत और नारायण दत्त तिवारी और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी यहां का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

वर्तमान में कांग्रेस की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के अलावा दिग्गज सियासतदां इस सीट पर नजर रखे हुए हैं। इससे पूर्व विगत अक्टूबर में विकास पुरूष नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि पर दीपक बल्यूटिया हल्द्वानी कैंप कार्यालय में बडा कार्यक्रम कर अपने इरादे जता चुके हैं। इधर कांग्रेस आलाकमान को नैनीताल लोकसभा सीट पर नारायण दत्त तिवारी की धमक का अन्दाजा है और वे उनके नाम पर दीपक की उम्मीदवारी को हलके में लेने के मूड में कतई नहीं है।

यह भी पढ़ें -   तेज रफ्तार छोटा हाथी ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो भाइयों की दर्दनाक मौत

विदित हो कि दीपक बल्यूटिया ने अपने तीन दशक के सियासी कैरियर में हल्द्वानी समेत क्षेत्र की तमाम समस्याओं पर खासा फोकस किया है। विशेषकर दमुवाढूंगा, बिन्दुखत्ता, वनभूलपुरा समेत आदि की समस्याओं पर मुखर रहे हैं। इसके अलावा कोरोना काल में उन्होंने जरूरतमंद लोगों की सहायता की। वहीं उनकी गिनती हल्द्वानी के शिक्षाविदों में की जाती है। वे अनेक निर्धन बच्चों की सहायता करते हैं और बीएड कालेज में भी जरूरतमंद छात्रों की सहायता करते आये है।

यह भी पढ़ें -   नवयुवक संघ ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर गणेश उत्सव का किया शुभारम्भ

इधर दीपक बल्यूटिया का कहना है कि अगर उनको यहां से लोकसभा का टिकट मिलता है तो वे विकास पुरूष नारायण दत्त तिवारी की विरासत को आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि नारायण दत्त तिवारी के जाने के बाद तराई व पहाड़ जो विकास कार्य रूके हैं, उनको फिर से शुरू कराने के लिए प्रयास किया जायेगा।

तिवारी के ड्रीम सपनों को लगा झटका
हल्द्वानी। नारायण दत्त तिवारी के उद्योगमंत्री रहने के दौरान उन्होंने अनेक कारखानों व फैक्ट्रियों की स्थापना की थी। उनमें से अनेक बंद हो चुकी हैं जिनमें एचएमटी रानीबाग, सोयाबीन फैक्ट्री, आयुर्वेदिक दवाई फैक्ट्री हल्दूचौड़, जलपैक फैक्ट्री मोटाहल्दू शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने भीमताल, काशीपुर समेत तराई क्षेत्र में अनेक कारखानों की नींव रखी थी जो आज बंद हो चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440