उत्तराखंड में वक्फ संपत्तियों का होगा सत्यापन, गरीबों को मिलेगा हक़: मुख्यमंत्री धामी

खबर शेयर करें

भाजपा ने शुरू किया वक्फ संशोधन जनजागरण अभियान, मुस्लिम महिलाओं और जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी ‘‘गरीबों का हक, सिर्फ गरीबों को मिलेगा’’ के उद्देश्य से वक्फ संशोधन जनजागरण अभियान शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करना है, ताकि यह संपत्ति समाज के गरीब, पसमांदा वर्ग और मुस्लिम महिलाओं के कल्याण में उपयोग हो सके।

Ad Ad

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित इस अभियान की कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य में वक्फ बोर्ड की एक-एक इंच भूमि का सत्यापन किया जाएगा और जहाँ भी अवैध कब्जे पाए जाएंगे, वहाँ सख्त कार्रवाई होगी।” उन्होंने बताया कि वक्फ की खाली कराई गई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों और मुस्लिम महिलाओं के लिए आवास बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   सोमवार को जन्मे लोग होते हैं खास! जानिए इनके स्वभाव और जीवन से जुड़ी रोचक बातें

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह कानून सर्वधर्म समभाव, समानता और न्याय की भावना को सशक्त करता है। उन्होंने इसे कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, तीन तलाक का अंत, नागरिकता संशोधन कानून और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक निर्णयों की श्रृंखला में बताया, जो समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाए गए कदम हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कार्यशाला में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक संशोधन को गांव-गांव तक पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 20 अप्रैल से 5 मई तक चलेगा और इस दौरान लोगों को वास्तविक लाभों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाली पेट चना और गुड़ खाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने लाखों करोड़ की वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग नहीं किया, जबकि भाजपा सरकार अब यह सुनिश्चित करेगी कि इनका लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचे।

धामी ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में लगभग 5700 वक्फ संपत्तियां दर्ज हैं, जिनका सत्यापन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड, धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगारोधी कानून पहले ही लागू किए जा चुके हैं, और अब वक्फ संशोधन कानून को भी कड़ाई से लागू किया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, वक्फ संशोधन केंद्रीय समिति के सदस्य दुष्यंत गौतम, और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440