मोटरसाइकिल से कर रहा था शराब की बिक्री, आया पुलिस गिरफ्त में, 153 पाउच कच्ची शराब बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आम्रपाली चौकी क्षेत्र में एक युवक मोटरसाइकिल से अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री कर रहा था। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जिससे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया।

बीते दिवस देर सायं मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोरा के नेतृत्व में आम्रपाली चौकी प्रभारी अनिल कुमार मय पुलिस टीम चेकिंग अभियान पर थे। टीम को पुरानी भट्टी खुशालपुर चौराहा की ओर से एक मोटरसाइकिल संख्या-यूके 18-7252 में बैठे दो व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो वह दोनों भागने का प्रयास करने लगे। टीम तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल चला रहे युवक को दबोचा लिया। जबकि पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर कटे में 153 पाउच कच्ची शराब के बरामद हुए। पकड़े गये युवक ने अपना नाम माखन सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ककराला गुलरभोज, थाना गदरपुर बताया हैै। जबकि फरार युवक का नाम कुलदीप सिंह पुत्र सरजीत निवासी उपरोक्त बताया हैै। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी का खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में आम्रपाली चौकी प्रभारी के साथ पुलिस कर्मी कुंदन सिंह व प्रेम सिंह शामिल है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440