समाचार सच, हल्द्वानी। यहां काठगोदाम-रामपुर हाईवे पर स्मैक बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को बनभूलपुरा थाना पुलिस रात्रि गश्त पर थी। जब पुलिस टीम काठगोदाम-रामपुर हाईवे पर पहुंची तो वहां एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा हुआ मिला। पूछताछ के लिए पास आने को कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 6.1 ग्राम स्मैक, मोबाइल फोन व 100 रूपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम नाजिम पुत्र साबिर निवासी मलिक का बगीचा इन्द्रानगर बताया। तस्कर ने बताया कि वह उक्त स्मैक पप्पू का बगीचा में रहने वाले वसीम उर्फ दल्ला से खरीद कर लाया है। जिसे बेचने के लिए वह ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440