खेत में घास काट रही महिला पर ततैयों का हमला, मौत, गांव में दहशत और मातम

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। जिले के चितई पंत गांव में ततैयों के झुंड के हमले में एक 34 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गांव में मातम और दहशत का माहौल है। मृतका की पहचान दीपा देवी (34) पत्नी प्रमोद कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दीपा देवी बुधवार को अपने घर के पास खेतों में घास काट रही थीं, जब ततैयों के झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी ने भीमताल बस दुर्घटना के घायलों से की मुलाकात, पीड़ित परिवारों के लिए मदद की घोषणा

आनन-फानन में परिजनों ने तुरंत दीपा को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेस अस्पताल रेफर कर दिया। बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दीपा को हायर सेंटर भेजा गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी बेस अस्पताल पहुंची। वन दारोगा इंद्रा मर्ताेलिया ने बताया कि ततैयों ने दीपा के सिर, गले, चेहरे और पैरों पर बुरी तरह काटा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

यह भी पढ़ें -   जानिए इस हरे मसाले के क्या हैं फायदे, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर

चौकी प्रभारी बेस सुनील सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। घटना के बाद चितई पंत गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से ततैयों के हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440