हल्द्वानी/गौलापार: अमित मौर्य हत्याकांड में बड़ा खुलासा, वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में चर्चित बालक अमित मौर्य हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, लेकिन हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हो पाया था।

जानकारी के अनुसार, 4 अगस्त 2025 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बालक का शव बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि आरोपी निखिल जोशी पुत्र मोहन चंद्र जोशी निवासी पश्चिमी खेड़ा गौलापार ने वारदात को अंजाम दिया था। उसे 9 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल में दर्दनाक हादसा। ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग, प्रो. अजय की बहन शांता बिष्ट की जिंदा जलकर मौत

हत्या में प्रयुक्त बड़ी दराती (आलाकत्ल) बरामद करने के लिए आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया। 12 अगस्त 2025 को आरोपी के घर से, मृतक के परिजनों की मौजूदगी में, घटना में प्रयुक्त दराती भी बरामद कर ली गई। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोबारा जेल भेज दिया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440