शारदीय नवरात्रि 2024: नवरात्रि के चौथे दिन इस रंग के कपड़े पहनने से मां कूष्मांडा की असीम कृपा बरसती है

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हिंदू धर्म में मां दुर्गा की गिनती प्रमुख देवियों में सबसे ऊपर है। उन्हें शक्ति और फेमिनिन एनर्जी का प्रतीक माना जाता है। उनके होने से यूनिवर्स की सारी व्यवस्था ठीक रहती है और समय-समय पर बुराइयों का अंत भी होता है। मां दुर्गा के नौ स्वरूप हैं। नवरात्रि में उनके इन्हीं नौ स्वरूपों की पूजा होती है। आज बीते सोमवार ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई है। आज नवरात्रि का चौथा दिन है। इस दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है। वहीं हर दिन की तरह आज के दिन का भी एक विशेष रंग है। मान्यता है कि नवरात्रि के चौथे दिन इस रंग के कपड़े पहनने से मां कूष्मांडा की असीम कृपा बरसती है।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

नवरात्रि में कौन सा रंग?
बता दें कि नवरात्रि के चौथे दिन रॉयल ब्लू रंग के कपड़े पहनने की परंपरा है। इस रंग का खास महत्व है। आज के दिन इसे पहनना काफी शुभ होता है। रॉयल ब्लू रंग शक्ति और समृद्धि का प्रतीक है। इस रंग के पास रहने से एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस भी महसूस होता है। माना जाता है कि जो लोग नवरात्रि में हर दिन के हिसाब से कपड़े पहनें तो सुख-समृद्धि के साथ-साथ जिंदगी में शांति और खुशहाली बनी रहती है।

यह भी पढ़ें -   15 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

ऐसे करें मां कूष्मांडा की पूजा
आज के दिन स्नान करके रॉयल ब्लू रंग के कपड़ लें। अपने पूजा घर को साफ कर लें। हो सके तो सफाई के बाद गंगाजल छिड़क दें। पूजा घर के सामने बैठें और व्रक का संकप्ल लें। मां कूष्मांडा की तस्वीर की स्थापना करें। अगर आपके साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की तस्वीर नहीं है तो आप मां दुर्गा की तस्वीर ही रखें। आरती के साथ ही फूल और मिठाइयां अर्पित करें। कूष्मांडा मां को मालपुआ चढ़ाना शुभ माना जाता है तो भी ऐसा ही करें। साथ ही दुर्गा सप्तशती का 5वां और छठें अध्याय पाठ करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440