समाचार सच, देहरादून डेस्क। उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसी बीच प्रदेश के चार जिलों – बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में बारिश के आसार जताए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर ने बताया कि इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। उन्होंने नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खुले में यात्रा न करने की सलाह दी है।
वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ गई है। पहाड़ी जिलों में होने वाली बारिश से मैदानी इलाकों का तापमान भी नीचे आ सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

