रिसॉर्ट में मेहमान बनकर वारदात, घर से जेवर उड़ाने वाला शातिर भी गिरफ्तार
समाचार सच। नैनीताल/रामनगर। नैनीताल पुलिस को चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। रामनगर में घर और रिसॉर्ट में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथ शामिल एक किशोर को संरक्षण में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 30 लाख रुपये के सोने के जेवरात और 12 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है।
मंगलवार को कोतवाली रामनगर में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि 15 दिसंबर को सुमन पत्नी नरेंद्र, निवासी लखनपुर, रामनगर ने थाना रामनगर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के अनुसार वह 8 दिसंबर को दिल्ली गई थीं और 11 दिसंबर को लौटने पर घर से सोने के कड़े, चूड़ियां और सोने के बिस्कुट चोरी पाए गए। इस मामले में एफआईआर संख्या 414/25 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सुरागरसी के आधार पर 16 दिसंबर को चोरपानी क्षेत्र में रेलवे भूमि के खाली मैदान से नवदीप शर्मा पुत्र अनुज शर्मा, निवासी आरके पुरम पीरूमदारा, रामनगर को गिरफ्तार किया। उसके साथ एक विधि विवादित किशोर को भी संरक्षण में लिया गया। बरामद जेवरातों की पहचान पीड़िता ने की है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
दूसरी घटना रामनगर स्थित टियारा रिसॉर्ट की है, जहां 3 नवंबर 2025 को विवाह समारोह के दौरान एक बैग से नकदी, सोने के आभूषण और मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में विकास अग्रवाल निवासी संभल, उत्तर प्रदेश की तहरीर पर कोतवाली रामनगर में एफआईआर संख्या 400/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले की जांच में पुलिस को मध्य प्रदेश के कुख्यात सांसी गिरोह की संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिले। इसके बाद पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश में दबिश दी, जहां आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। हालांकि मौके से चोरी का बैग बरामद कर लिया गया, जिसमें 12 लाख रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी और कान की बालियां शामिल थीं।
पुलिस के अनुसार सांसी गिरोह के सदस्य बड़े होटलों और रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरान मेहमान बनकर शामिल होते हैं और मौका मिलते ही कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाते हैं।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


