कार की मांग पूरी ना होने पर, ससुरालियों ने विवाहिता को निकाला घर से बाहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दहेज प्रताड़ना का एक और मामला प्रकाश में आया है। कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। साथ ही पुलिस में जाने पर धमकी दी गई। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

वर्तमान में दमुवाढूंगा, हल्दीखाल स्थित मायके में रह रही विवाहिता ने कोरल स्प्रिंग कॉलोनी, किला रोड, अब्दुलापुर, मेरठ निवासी ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कहा है कि 23 जनवरी 2019 को किशोर पालीवाल के साथ विवाह होने के उपरांत उसके जेवरात व पैसा ससुरालियों ने कब्जे में ले लिया। इतना ही नहीं उससे दहेज में कार की मांग की जाने लगी। असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की 6 विस में 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदान, लालकुआं विस क्षेत्र में दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल

विवाहिता का यह भी आरोप है कि ससुर उस पर बुरी नजर रखने लगा और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपाल करा दिया गया। इस बीच मायके पक्ष ने ससुरालियों को 50 हजार भी दे दिये, लेकिन वह कार की मांग पर अड़े रहे। इस बीच 1 जून को पति उसे मायके छोड़ गया और पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही महिला समाधान केंद्र से शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति किशोर पालीवाल, ससुर हरीश पालीवाल व ननद लक्ष्मी पाटनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440