पति से हुई कहासुनी तो गर्भवती ने गटका जहर, उपचार के दौरान मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पति से हुई कहासुनी में गर्भवती पत्नी ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने में परिजन आनन-फानन में बेस चिकित्सालय ले गये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। इस घटना से मृतका के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना के अन्तर्गत नईबस्ती, गोपाल मंदिर निवासी 30 वर्षीय कौसर जहां की बीते रविवार को अपने पति मो0 जुनैद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे वह इतनी क्षुब्ध हो गई कि उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसे हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिवारजन उसे बेस चिकित्सालय ले आये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतका का पति टैक्सी ड्राईवर है और उसके तीन बच्चे भी हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440