जब हम सीधे हाथ से लेते हैं और प्रसाद लेने के बाद हाथ को सिर के ऊपर से घुमाते हैं, क्यों

खबर शेयर करें

When we take with straight hand and after taking Prasad, we move the hand above the head, why?

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। भगवान को भोग लगाने के बाद घर में या मंदिर में जब भी हम प्रसाद लेते हैं तो सीधे हाथ से लेते हैं और प्रसाद लेने के बाद हाथ को सिर के ऊपर से घुमाते हैं। आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण।

जब भी घर या मंदिर में भगवान का प्रसाद मिलता है तब हम सभी सीधे हाथ से प्रसाद लेते हैं। प्रसाद खाने के बाद उसी सीधे हाथ को सिर के ऊपर से भी घुमाते हैं।

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर क्यों भगवान का प्रसाद खाने के बाद सिर के ऊपर से हाथ घुमाया जाता है और क्या है इसका लाभ।

  • मंदिर में या घर में भगवान को भोग लगाने के बाद उसी भोग को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। जहां एक तरफ सीधे हाथ से प्रसाद लेना शुभ और नियमानुसार माना गया है।
  • वहीं, प्रसाद खाने के बाद सिर के ऊपर से हाथ घुमाना फलदायी होता है। सिर के ऊपर से हाथ इसलिए घुमाया जाता है ताकि भगवान (भगवान को भोग क्यों लगाते हैं) की कृपा हमारे सिर तक पहुंच सके।
  • असल में वेद-पुराणों और धर्म-शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि व्यक्ति के शरीर में 7 चक्र होते हैं जो उसके अंदर गुणों का संचार करते हैं और योग बनाते हैं।
  • जब हम प्रसाद खाते हैं तो यह प्रतीक है भगवान की कृपा का। जब हम खाने के बाद सिर के ऊपर से हाथ फिराते हैं तब हम उस कृपा को दिमाग तक पहुंचाते हैं।
  • इससे हमारे सिर में मौजूद सहस्त्रार चक्र जाग जाता है और हमारे मस्तिष्क में मौजूद नकारात्मकता (नकारात्मक ऊर्जा हटाने के उपाय) दूर हो जाती है। शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है।
  • मन की घबराहट, तनाव, अकेलापन, दुर्विचार आदि सब दूर होने लगते हैं। शरीर में दिव्य योग जागने लगता है जिससे आध्यात्म की तरफ हमारा मन और भी बढ़ता है।
  • शास्त्रों में वर्णित जानकारी के अनुसार, जब हम प्रसाद लेने के बाद सिर के ऊपर से हाथ घुमाते हैं तो इसका एक मतलब यह भी है कि हम हमसे जुड़ी ऊर्जा को शांत करते हैं।
  • यानी कि अगर ग्रह अशांत हैं, किसी भी प्रकार का दोष है, किसी भी तरह की बुरी नजर है तो यह सब प्रसाद के बाद सिर पर हाथ घुमाने से शांत और शुभ होते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440