उत्तराखण्ड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे कब होंगे जारी, तारीख को लेकर यह है ताजा अपडेट

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/रामनगर। उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चली थी। राज्य में इस साल 2,10,354 छात्र बोर्ड परीक्षाओं में बैठे थे। इनमें कक्षा 10 के 1,15,606 छात्र जबकि इंटर के 94,748 छात्र शामिल हैं। उत्तराखंड बोर्ड अब नतीजों पर तेजी से काम कर रहा है। बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट इसी महीने जारी होने की संभावना है। परीक्षा खत्म होने के बाद 28 मार्च से कॉपी चेकिंग का काम शुरू हुआ था जो 10 अप्रैल को खत्म होने का संभावना है।

Ad Ad

अगर प्रस्तावित समय पर कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा तो ऐसी संभावना है कि इसी माह के आगामी 10 दिन के अंदर बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस महीने के आखिर तक जारी कर सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षा में बैठने वाले छात्र UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपनी जानकारी वहां दर्ज करनी होगी।

यह भी पढ़ें -   १ जुलाई २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका

उत्तराखंड बोर्ड ने राज्यभर में 1228 परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा आयोजित की थी। बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे और अगर किसी स्टूडेंट के इससे कम मार्क्स आते हैं तो वह फेल हो जाएगा। 2 सब्जेक्ट में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का विकल्प मिलेगा, लेकिन अगर कोई 2 से ज्यादा सब्जेक्ट में फेल हो जाएगा तो उसे दोबारा परीक्षा देनी होगी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में सड़क पर खड़े आवारा पशुओं ने ली ढाबा संचालक की जान! घर लौटते वक्त दर्दनाक मौत, एक साल का बेटा देख रहा राह

रिजल्ट घोषित होने के बाद कैसे करें परिणाम चेकः
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करते हुए परिणाम देखे जा सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ukresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर बोर्ड रिजल्ट 10वीं-12वीं का लिंक फ्लैश होगा।
स्टेप 3- स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा और उम्मीदवारों को पोर्टल पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
स्टेप 4- इसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440