क्यों करते हैं गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा, जानें क्या महत्व है इसका

खबर शेयर करें

Why worship banana tree on Thursday, know its importance

Ad Ad

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। गुरुवार व्रत व पूजा के दौरान केले के पेड़ की पूजा की जाती है. इस दिन केले के पेड़ को जल अर्पित किया जाता है. उसके नीचे देसी घी का दीपक अर्पित करने का विधान है।

क्यों की जाती है केले के पेड़ की पूजा
पुराणों के अनुसार, केले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास माना गया है. इस दिन केले के पेड़ की पूजा से भगवान विष्णु अत्यंत प्रसन्न होते हैं।

यह भी पढ़ें -   पेड़ लगाओ-प्रकृति बचाओः हज़ारों फलों के पौधे निःशुल्क पाने का सुनहरा मौका, डॉ. आशुतोष पन्त का अनोखा अभियान फिर शुरू!

जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति कमजोर हैं, वे अगर केले के पेड़ की पूजा करें तो उन्हें शुभ फल प्राप्त होने लगते हैं. केले के वृक्ष को शुभता और संपन्नता का प्रतीक भी माना गया है. इसलिए इसके पूजन से व्यक्ति को कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।

केले के पेड़ का महत्व
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा में केले के पेड़ के पत्ते और केला फल अवश्य प्रयोग किया जाता है. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखी रहता है, सुख-संपत्ति प्राप्त होती है. केले के पेड़ का जड़, तना, पत्तियां और फल का इस्तेमाल पूजन में किया जाता है।

यह भी पढ़ें -   फलदार पौधों से संवरेंगे स्कूल के आंगनः साथी हाथ बढ़ाना समिति ने किया वृक्षारोपण, अध्यापिकाओं ने जताया आभार

गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा
गुरुवार सुबह स्नान-ध्यान करें। फिर केले के वृक्ष को प्रणाम करें. जल चढ़ाएं. वृक्ष पर हल्दी गांठ, चने की दाल और गुड़ अर्पित कर सकते हैं. अक्षत, पुष्प चढ़ाएं। देसी घी का दीपक जलाएं। अंत में केले के पेड़ की परिक्रमा करें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440