जनता के सहयोग से नशे के खिलाफ अभियान में लायेंगे तेजी : कोतवाल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नवनियुक्त कोतवाल मनोज रतूड़ी ने अपराध नियंत्रण व नशे पर अंकुश को प्राथमिकता में शामिल बताया है। कहा कि नशे के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। इसमें जनता का सहयोग लिया जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद कोतवाल रतूड़ी ने कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखा जाएगा। कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कहा कि अपराधी छोटा हो या बड़ा, उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। कोतवाल ने कहा कि पुलिसिंग को और बेहतर बनाया जाएगा। फरियादियों की फरियाद पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जनता की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के प्रयास किए जाऐंगे। इसके लिए थाना-चौकियों में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

कोतवाल रतूड़ी ने कहा कि नशे पर विशेष फोकस किया जाएगा। नशा तस्करों की सूची तैयार कर उनकी धरपकड़ को अभियान चलाया जाएगा। जेल जाने के बाद पुनः नशे के कारोबार में उतरने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस कार्य में जनता का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा। पुराने अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई जाएगी। लंबित मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। कोतवाल रतूड़ी ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील की है कि वह नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और तस्करों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440