Within 24 hours in Haldwani, the dead body of a second newborn was found in this rainy canal, there was a stir
समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में 24 घंटे के भीतर अब यहां भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के बरसाती नहर में शुक्रवार को दूसरा नवजात का शव मिला है। जिससे आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव मोर्चरी में रखा दिया है। आपकों बता दें कि बीते दिवस गुरूवार को तीनपानी बाईपास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के पास नवजात का शव मिला था। फिलहाल पुलिस उक्त दोनों शवों की शिनाख्त में लगी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर वर्कशॉप रोड पर ढाबे चलाने वालों को नहर में कचरे के बीच कुछ नजर आया। पास आकर देखा तो वह सब सहम गये। उन्होंने देखा कि वहां एक नवजात का शव पड़ा था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची एसआई मंजू ज्याला ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव को मोर्चरी भेजा गया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया शव दो दिन के नवजात का होने की संभावना है। शव किसका है और कहां से बहकर यहां पहुंचा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल 24 घंटे के भीतर दो नवजात शिशुओं का शव मिलने से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440