पुलिस विभाग में तैनात दो सगे भाइयों की पत्नियों की सड़क हादसे में मौत

खबर शेयर करें

अनियंत्रित स्कूटी खाई में गिरने से हुआ हादसा

समाचार सच, हल्द्वानी/भीमताल। पुलिस विभाग में तैनात दो सगे भाइयों की पत्नियों की रविवार को देर सायं एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। उक्त हादसे के दौरान दोनों महिलायें स्कूटी से दूध लेने जा रही थी। रास्ते में नैनीताल जनपद के अमृतपुर डहरा गांव के पास स्कूटी अनियंत्रित हो जाने से खाई में गिर गयी। इधर एक ही परिवार के दो महिलाओं की मौत की सूचना से परिवारजनों में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें -   विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं दीपक बल्यूटिया

जानकारी के अनुसार रविवार की देर सायं अल्मोड़ा जिले में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक नवीन जोशी की 24 वर्षीय पत्नी नेहा जोशी और उनके छोटे भाई हरिद्वार में तैनात पुलिस कांस्टेबल सुरेश जोशी की 22 वर्षीय पत्नी मीना जोशी स्कूटी से दूध लेने जा रही थीं। रास्ते में अमृतपुर डहरा गांव के पास उनकी स्कूटी पास ही में नदी में जा गिरी। स्कूटी गिरने की आवाज क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंच गये। काफी खोजबीन के बाद दोनों महिलाओं के शव बरामद हो गये। हादसे की सूचना मिलने पर भीमताल थानाध्यक्ष कैलाश जोशी व एसआई जोगा सिंह पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः नकली नोट गिरोह मामले से जुड़े तीन और सदस्यों को किया गिरफ्तार, पकड़े के आरोपियों के यूपी और राजस्थान से कनेक्शन

इधर परिचित लोगों का कहना है कि कुदरत का कैसा खेल है कि दोनों की एक ही दिन शादी हुई थी और मौत भी एक ही दिन हुई हैं। नेहा की आठ माह की बेटी है, वहीं देवरानी मीना ने दो माह पूर्व बेटे को जन्म दिया था।

Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440