समाचार सच, हल्द्वानी। जमीनी विवाद को लेकर एक महिला का गला घोट कर जान लेने का प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तहरीर देकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूनम अल्का सिंह पुत्री स्व. प्रवीन चन्द्र सिंह निवासी प्रेम कुटीर नैनीताल रोड काठगोदाम ने पुलिस को तहरीर दी कि शाम लगभग साढ़े छह बजे के आसपास आसी नाम की एक लड़की उनके घर पर आई जिसके बाद उसे कॉफी व केक खिलाया। बाद में उससे खाना बनाने की बात कहकर वह किचन में सब्जी बनाने चली गई। आरोप है कि इसी दौरान आसी ने रस्सी से उसका गला घोटने का प्रयास किया। कुछ देर के बाद वह बेहोशी हो गई। होश आया तो उसने खुद को कमरे में बंद पाया जिसके बाद उसने पड़ोसी को फोन कर दरवाजे में लगा कुंडा खुलवाया। महिला का कहना है कि उसका जमीनी विवाद का मामला खीमानन्द सनवाल व कमला बेलवाल व महेश बेलवाल तथा रमेश तिवारी के साथ कोर्ट मे चल रहा है तथा इन लोगो द्वारा पहले भी प्रार्थनी के साथ लडाई झगडा कर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि उक्त लोगों ने ही आसी नामक युवती को उसे जान से मरवाने के लिए भेजा होगा। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440