
समाचार सच, हल्द्वानी। महिला ने पति, ननद पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया वहीं ननदोई पर शारीरिक प्रताड़ना व बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की।





लाइन नंबर 7, बनभूलपुरा निवासी महिला द्वारा बनभूलपुरा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसका विवाह 15 मार्च को इमरान के साथ सम्पन्न हुआ था परिजनों द्वारा विवाह में सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिये थे। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद से ही पति, ननद खालिदा, नन्दोई फरीद अक्सर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे थे साथ ही उससे दहेज में कार की मांग भी जाती रही। उसके द्वारा अपने परिजनों की असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। यह भी आरोप है कि नन्दोई फरीद ने उसके साथ दो बार दुष्कर्म का प्रयास भी किया। इसकी शिकायत जब उसने पति से की तो वह उसके साथ ही मारपीट करने लगा और उसके परिजनों को बदनाम करने का आरोप लगाने लगा। ससुरालियों की प्रताड़ना से दुखी होकर विवाहिता अब मायके में रहने को मजबूर है। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440