महिला ने ससुरालियों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में वर्तमान में गांधीनगर स्थित मायके में रह रही शैफाली पुत्री रमेश लाल ने कहा है कि उसका विवाह 9 दिसम्बर 2020 को लोहनी कृष्ण बिहार फेस-2 निवासी गौरव पुत्र प्रहलाद के साथ हुआ। विवाह के समय मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिये। लेकिन दहेजलोभी ससुराली इससे नाखुश दिखे और विवाह के कुछ समय बाद ही उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। ससुराली उस पर दहेज के रूप में दस लाख की रकम लाने का दबाव बनाने लगे और असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी।

यह भी पढ़ें -   18 अपै्रल 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका….

पीड़िता का कहना है कि विवाह से पूर्व भी ससुरालियों ने उसके पिता से तीन लाख की रकम उधार ली थी, जिसे आज तक नहीं लौटाया गया है। इस बीच 21 जुलाई को उसे यह कहकर निकाल दिया गया कि वह दहेज में मांगी गई रकम लाने के बाद ही घर में कदम रखे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति गौरव, ससुर प्रहलाद, सास बबीता व ननद यमुना के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440