महिला ने नौकरानी पर लगाया लाखों के जेवरात ले जाने का आरोप, छः माह बाद हुआ मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

Woman accuses maid of taking away jewelery worth lakhs, case filed after six months

समाचार सच, हल्द्वानी। महिला ने घर में कार्य करने वाली नौकरानी पर लाखों के जेवरात लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत लेकर वह पुलिस के पास भी गई लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अब 6 महीने बाद पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -   04 अगस्त 2025 सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मल्ला गोरखपुर निवासी हेमा आर्या का कहना है कि फरवरी माह में उसकी अलमारी में रखे लाखों के जेवरात चोरी हो गए। इस मामले में उसने भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस को घर में काम करने वाली नौकरानी कोमल प्रजापति पत्नी शंकर प्रजापति पर चोरी का शक जाहिर करते हुए तहरीर सौंपी। लेकिन कार्रवाई नहीं की। पुलिस महज उसे जांच और पूछताछ का भरोसा दिलाती रही। काफी समय बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न मिलने पर उसने 15 मई को अपर पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। लेकिन एसपी के आदेश के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद वह पुलिस अधिकारियों के अलावा कोतवाली व भोटिया पड़ाव चौकी के चक्कर लगाती रही। अंततः अब जाकर कोतवाली पुलिस ने 6 महीने बीत जाने के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440