समाचार सच, देहरादून। रिंग रोड लाडपुर थाना रायपुर में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना रायपुर को कोरोनेशन अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला द्वारा अपने घर में फांसी लगाई गयी थी, जिसे उसके परिजनों द्वारा मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। इस सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर मृतक महिला की पहचान पूजा उर्फ इनायत पत्नी शफीक निवासी रिंग रोड लाडपुर थाना रायपुर के रूप में हुई। मृतका के सम्बन्ध में जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतका ने ढाई वर्ष पूर्व शफीक से प्रेम विवाह किया था। आज प्रात: मृतका का किसी बात को लेकर अपने पति से झगडा हो गया था, जिसके पश्चात मृतका ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चूंकि मृतका के विवाह को ढाई वर्ष का समय हुआ था, इसलिये पंचायतनामें की कार्यवाही हेतु मजिस्ट्रेटको अवगत कराया गया। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440