नैनीताल जिले में बाघ के हमले से महिला की मौत, मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा घटना रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क की सर्पदुल्ली रेंज की है, जहां लकड़ी लेने गई ढिकुली गांव की निवासी 55 वर्षीय कौशल्या देवी पर एक बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में कौशल्या देवी की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।

मंगलवार सुबह कौशल्या देवी अपनी अन्य महिला साथियों के साथ रामनगर-रानीखेत नेशनल हाईवे 309 के पास कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल के कंपार्टमेंट संख्या 13 में लकड़ी लेने गई थीं। लकड़ी एकत्रित करते समय अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया और घसीटते हुए घने जंगल की ओर ले गया। महिलाओं ने बाघ को भगाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहीं और भयभीत होकर शोर मचाते हुए गांव लौट गईं। शोर सुनकर बाघ वहां से भाग गया, लेकिन घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर कौशल्या देवी का शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

घटना की सूचना पर वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, वार्डन अमित ग्वासाकोटी, रेंजर बीपी हरबोला और अन्य वनकर्मी और पुलिसकर्मी तुरंत कार्रवाई में जुट गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने हवाई फायरिंग कर बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा। दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस दुखद घटना के बाद कौशल्या देवी के परिवार में शोक की लहर है, वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने और सुरक्षा उपायों की मांग की है। वन विभाग ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए अपील की है कि लोग कुछ समय के लिए जंगल में न जाएं। वन विभाग ने हमलावर बाघ की पहचान के लिए कैमरा ट्रैप लगाने और सुरक्षा गश्त बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440