समाचार सच, सितारंगज/रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में बेकाबू डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सितारगंज के वीरेंद्र नगर गांव के समीप गोठा में रहने वाली 36 वर्षीय बदामी देवी अपने पति जनार्दन के साथ बाइक पर सवार होकर खटीमा-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग में जा रही थी कि तभी अनियंत्रति गति से आ रहे डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला काफी दूर जा छिटकी और बुरी तरह घायल हो गई। घटना की आवाज सुनकर मौके पर एकत्र हुए लोगों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि महिला के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया गया है। मृतका के तीन बच्चे बताये जा रहे हैं। इस घटना से मृतका के परिवारजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है। वहीं क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440