समाचार सच, टिहरी गढ़वाल। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैमुंडा जंगलात चौकी के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डरों ने एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
हादसा रविवार शाम करीब 4रू30 बजे उस वक्त हुआ, जब चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही एक स्कूटी बैमुंडा जंगलात चौकी से करीब 70 मीटर आगे थी। तभी पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने शुरू हुए और स्कूटी उनकी चपेट में आ गई। इस भयावह दुर्घटना में स्कूटी चालक अंकित जैन (25 वर्ष), पुत्र राजेश कुमार जैन, निवासी फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश, की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ सवार रजनी रावत (43 वर्ष), पुत्री सुनील सिंह रावत, निवासी कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल, गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही नरेंद्रनगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। राहगीरों ने घायल रजनी को निजी वाहन से फकोट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। नरेंद्रनगर प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि महिला की पहचान हो चुकी है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440