जंगल में घास काटने गई महिला को लगा करंट, मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। जिले के सोमेश्वर में घास काटने गई एक महिला करंट के चपेट में आ गई, घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार सोमेश्वर के नारंग तोली भानाराठ निवासी, गंगा देवी सोमवार को घास काटने जंगल गई थी। इस दौरान वह जंगल में 11 केवी लाईन के पोल में फैले करंट की चपेट में आ गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन महिला को ढूढ़ने जंगल गए तो महिला पोल के पास बेसुध पड़ी थी। महिला को उप जिला अस्पताल, सोमेश्वर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढः शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

इस घटना की सूचना पर कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्या अस्पताल पहुंची। उन्होंने चिकित्सकों से घटना की जानकारी ली और सीएमओ को फोन कर मृतका का पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए। मंत्री ने अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड को जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने अस्पताल के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440